Moose Wala Case : Delhi Police ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया बड़ा खुलासा | Bharat Ki Baat

2022-06-08 127

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बड़ा खुलासा किया है. ये खुलासा 29 मई को हुए मूसेवाला मर्डर केस (Moose Wala Murder) के सिलसिले में किया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉरेन्स ही मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड था. पुलिस ने कहा है कि लॉरेन्स ऑर्गेजनाइज क्राइम करता आया था. पुलिस ने दावा किया है कि उसने विक्की मुद्दुखेड़ा के हत्यारों को भी पकड़ा है. इसके साथ ही कबड्डी प्लेयर संदीप नांगर के हत्यारे भी पकड़े गए हैं. पुलिस ने कहा है कि मूसेवाला के हत्यारों को भी हम जल्द पकड़ना चाहते हैं. पुलिस ने कहा है कि मीडिया में संदिग्ध की 8 फोटो हैं, इस पर हमने काम किया है. किलर की आईडेन्टिफिकेशन पहला काम था. हमने 5 आरोपियों की पहचान कर ली है. पुणे पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार किया है. सिद्धेश उर्फ महाकाल की इस संबंध में गिरफ्तारी हुई है. महाकाल का एसोसिएट किलिंग में शामिल था. बाकी एसोसिएट को भी हम गिरफ्तार करेंगे. सलमान के घर के बाहर रखे गए धमकी वाले लेटर पर मुंबई पुलिस काम कर रही है. विस्तार से जानने के लिए देखिए ABP News का ये वीडियो.